रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: हाजीपुर में शुक्रवार को संपन्न हुए 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप के पुरूष वर्ग के फाईनल मैच में पुलिस जिला नवगछिया ने पुलिस एकेडमी, पटना को 35-30,35-31 हरा कर तीसरी बार चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. चैंपियन बन कर लौटी खिलाडियों को आज बिहपुर के डाकबंगला मैदान पर पुलिस जिला नवगछिया बाल बैडमिंटन के द्वारा अभिनंदन किया गया. इस मौके पर संघ के जिलाध्यक्ष सह बिहपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार लाल, पुलिस जिला बैडमिंटन संघ के जिला उपाध्यक्ष सह जिप मोईन राईन, वरीय कांग्रेसी मो.ईरफान आलम व कर्रार खां ने अंगवस्त्रम से खिलाडियों व प्रशिक्षक गुलशन कुमार व प्रबंधक रविराहुल कुमार को सम्मानित किया.
ज्ञात हो कि पूरे प्रतियोगिता के दौरान नवगछिया की ओर से राहुल कुमार (कप्तान), अंकित कुमार शर्मा (उपकप्तान ), अमन कुमार, अविनाश कुमार, अजीत कुमार, मु.सैफ अली, मुकुल कुमार, आशीष कुमार उर्फ सन्नी दादा सूरज कुमार व विद्यासागर कुमार ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया.
राज्य संघ के प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि पुरूष वर्ग में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार नवगछिया/बिहपुर के राहुल कुमार को एवं महिला वर्ग में वैशाली की प्रिया सिंह को दिया गया.