रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, ढोलबज्जा
NAUGACHIA: गुरुवार को कदवा ओपी थाना में थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मुहर्रम, स्वतंत्रता दिवस व विषहरी पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक बुलाई गई. बताया गया कि कदवा के एक मात्र गांव बेलसंडी में मुहर्रम त्योहार मनाया जाता हैं. जहां थानाध्यक्ष ने शांति पूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है.
वहीं दो साल कोरोना काल के बाद इस बार की स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इलाके के निजी व सरकारी स्कूल संस्थानों द्वारा झांकियां व विभिन्न प्रकार की सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाने की संभावना है.
जिसको लेकर शांति विधि-व्यवस्था बनाए रखने की बात कही गई है. बैठक में पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पूर्व मुखिया अजय कुमार, कदवा दियारा पंचायत के मुखिया नरेश सिंह, माले नेता कॉमरेड रामदेव सिंह, निरंजन भारती समाजसेवी श्रवण राय, दिलीप साह व राजेश्वरी यादव के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.