रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के एनएच-31 बस स्टैंड के बीएलएस कॉलेज ढाला समीप आज उस समय अफ़रा-तफ़री का माहौल हो गया. जब दिन के करीब चार बजे एक बस पर बैठने को लेकर पैसेंजर व बस कंडक्टर में झड़प होने के बाद मोटरसाईकिल से आए एक अपराधी ने पैसेंजर पर गोली चला दी. हालांकि गोली किसी को लगी नहीं है. गोली चलाने के बाद बस में बैठे अन्य पैसेंजर व स्थानीय लोगों में अफ़रा-तफ़री का माहौल बन गया. बताया जा रहा है कि- भवानीपुर से आए राहुल कुमार नाम के एक युवक अपने रिश्तेदारों को बस पर बैठाने बस स्टैंड के थे.

जैसे हीं पूर्णियां से भागलपुर जाने वाली एक बस ढाला समीप पहुंची तो पैसेंजर ने हाथ से इशारा कर बस को रोका और नवगछिया जीरोमाइल छोड़ने के लिए बोला. जिस पर कंडक्टर ने बैठाने से इंकार कर दिया. इसी बात को लेकर पैसेंजर व कंडक्टर में काफी देर तक नोंक-झोंक के साथ झड़प होते रहा. इसी बीच एक काले रंग की पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार होकर एक अपराधी आए और झड़प कर रहे उस पैसेंजर को गाली-गलौज कर गोली चला दिया.
गोली चलाने के बाद अपराधी मोटरसाइकिल घटनास्थल पर हीं छोड़ कर नया टोला की तरह भाग निकले. पैसेंजर का आरोप है कि- बस कंडक्टर ने हीं अपराधियों को बुलाकर गोली चलवाई है. वह बार-बार रूकने और दिखाने जैसी बात बोल कर पैसेंजर को धमकी भी दे रहा था. वहीं बस कंडक्टर गोली चलाने वाले अपराधी को पहचानने से इंकार कर रहे हैं.
घटना की सूचना मिलते हीं नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे और अपराधी की मोटरसाईकिल को जप्त कर उसके मालिक का पता लगा रहे हैं, वहीं बस के कंडक्टर कहलगांव थाना क्षेत्र के रतनपुर देवरी निवासी संतोष कुमार को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं.