रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी नदी से हो रहे भीषण कटाव से निजात दिलाने की मांग करते हुए वहां के पंचायत समिति सदस्य मृत्युंजय राय ने जिलाधिकारी भागलपुर को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा गया है कि- कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला और भरोसा सिंह टोला में कोसी नदी की तीव्र धारा से करीब एक कमी के दायरे में कटाव तेजी से हो रही है. वहीं कासीमपुर, कार्तिक नगर, बगड़ी टोला व कंचनपुर पर भी कटाव का खतरा मंडरा रहा है.
जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है. यहां किसी भी समय बड़े पैमाने पर जान-माल के नुकसान के साथ सैकड़ों लोगों के घर कोसी नदी में विलीन हो सकते हैं. साथ हीं बताया गया है कि- वहां जल संसाधन विभाग नवगछिया की उपस्थिति तो हुई. परंतु उनके द्वारा किए गए प्रयास नाकामी हीं साबित हुई है. पिछले साल भी कटाव निरोधी कार्य हुआ था जिसका कोई प्रतिफल नहीं मिला.
वहां के ग्रामीणों ने कटाव से निजात को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन से बाबा बिशु राउत पुल से लेकर बालू घाट तक बोल्डर पीचिंग कराने की मांग करते हुए जल्द बचाव कार्य कराने की बात कही है.