20221211 193849 1

नवगछिया में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम कोहराम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ा गांव में आज 14 नंबर रोड पर अहले सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाई गांव निवासी नरेश ठाकुर के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि
नरेश ठाकुर बोर्डर रोड संगठन के कर्मचारी थे.

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों व परिजन घटनास्थल पर पहुंचे. जहां मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. स्थानीय लोगों ने बताया कि- प्रत्येक दिन की तरह आज भी नरेश गोसाईगांव से लगभग 4 बजे सुबह टहलने के लिए घर से निकले थे. इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई.

बताते चलें कि- मृतक नरेश ठाकुर दीपावली के बाद छुट्टी में घर आया था. उसके बाद लगातार घर पर ही रह रहे थे.घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *