20220719 065216

Naugachia: पंचायतो में किसान चौपाल का किया गया आयोजन;
नुक्क्ड़ नाटक कर किसानों को दी गई उन्नत खेती की जानकारी » Recent Bihar

रिपोर्ट-मनीष कुमार मौर्या,ढोलबज्जा

DHOLBAJJA: ढोलबज्जा पंचायत के भगवानपुर गांव में, सोमवार को खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. जहां नुक्कड़ नाटक के जरिये किसान चौपाल में किसानों को आधुनिक कृषि तकनीक से खेती करने की जानकारी व किसानों को विभिन्न योजनाओं के लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार के मौजूदगी में किया गया. खरीफ चौपाल के दौरान कलाकारों ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से बीज रोपण से लेकर उर्वरक यूरिया के जगह नैनो यूरिया के इस्तेमाल की विधि और उसकी मात्रा इस्तेमाल करने की जानकारी किसानों को दी गई.

नाटक के दौरान कलाकारों ने फसल अवशेष के जलाने के दुष्प्रभाव को समझाते हुए इसे नहीं जलाने को लेकर जागरूक भी किया गया. इसके साथ खेतों में बीज डालने से पहले उसके सही उपचार की सलाह दी गयी.मिट्टी जांच तथा पौधारोपण कर एवं पारंपरिक खेती की जगह उत्तम प्रभेद आधारित अनुशंसित खेती करने की जानकारी, सिंचाई के लिए जल प्रबंधन, खरपतवार नियंत्रण, समेकित कीट प्रबंधन तथा समेकित पोषक तत्व प्रबंधन आदि के बारे में किसानों को जानकारी दी गई.

कार्यक्रम में कृषि समन्वयक पीयूष कुमार, रंजीत मंडल, किसान सलाहकार बालमुकुंद कुमार, गौतम कुमार, किसान प्रशांत कुमार कन्हैया, संजय मंडल, संजय रजक, जर्नल संदीप, शुभम कुमार, दिवाकर सिंह, विकास कुमार सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *