20220718 072035

Naugachia: सावन की पहली सोमवारी पर आाज बिहपुर के मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम में शिवभक्तों का उमड़ेगा सैलाब; चप्पे-चप्पे पर पुलिस बलों की तैनाती » Recent Bihar

NAUGACHIA: सावन माह की प्रथम सोेमवारी पर बिहपुर मरवा स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम में बाबा भोले को डाकबम जलार्पण करने के लिए रविवार की देर लगभग 15 हजार से अधिक डाकबम अगुवानी-सुल्तानगंज गंगाघाट से गंगा जल भरकर मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम के लिए रवाना हुए। मड़वा धाम आने के लिए अगुवानी में डाकबमों के पहुंचने का सिलसिला रविवार सुबह से ही शुरू हो गया था। वहीं देर रात रवाना हुए डाकबम अगुवानी से 42 किमी पैदल रास्ते में बिना रूके चलकर सोमवार की सुबह मड़वा बज्रलेश्वरनाथ धाम पहुंचकर भोलेनाथ का जलार्पण करेगें। अगुवानी से रवाना होनें वाले डाकबमों में कई महिलाएं भी थी।

इधर मंदिर कमेटी के साथ झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार शांति व विधि व्यवस्था की निगरानी में खुद भी सक्रिय हैं। बताया गया कि सावन के चारों सोमवारी पर 10 पुरूष पुलिस पदाधिकारी, 60 पुरूष पुलिस बल, चार महिला पुलिस पदाधिकारी व 25 महिला बल व छह चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति की गई है। जरूरत पड़ने पर बगल के थाना से और बल को बुलाया जाएगा। मंदिर परिसर के अंदर दो महिला बल व मंदिर परिसर के चारों ओर चार महिला बल प्रतिनियुक्त है।

इसी तरह एनएच 31 पर दस, महंत स्थान पर पांच व बेरियर प्वाईंट पर 20 पुलिस बल रहेगें। बताया गया कि चिन्हित स्थानों पर बेरियर प्वाईंट बनाया गया है। सावन बहार में परिचय पत्र के साथ 25 स्वयंसेवक कार्यकर्ता भी सजगता सक्रिय हैं। वहीं मंदिर के गर्भगृह में पर्याप्त रोशनी व हवा के लिए पूरी व्यवस्था दुरूस्त कर लिया गया है। महिला व पुरूष श्रद्धालुओं को गर्भगृह में अलग अलग द्वार से प्रवेश कराया जा रहा है। शिवभक्तों खासकर डाकबम के लिए मंदिर कार्यालय के पास निशुल्क चिकित्सा के अलावा निंबूपानी, चाय, गर्मपानी व शर्बत की व्यवस्था है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *