20221108 151431

Naugachia: गोपालपुर में रबी महाभियान सह प्रशिक्षण का कार्यक्रम का, किसानों को कृषि वैज्ञानिक दिए कई टिप्स

रिपोर्ट – कन्हैया झा , गोपालपुर

NAUGACHIA: गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय के सभागार में रबी महाभियान प्रशिक्षण का कार्यक्रम सोमवार को किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोपालपुर , इस्माइलपुर के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने किया। जिसका आयोजक कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा भागलपुर के द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन गोपालपुर प्रमुख रिंकू देवी, बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ,सीओ राज किशोर शर्मा ,जिला के वरीय पदाधिकारी सहायक निदेशक सुबोध कुमार दास, सबौर कृषि विद्यालय कृषि वैज्ञानिक सौरव कुमार चौधरी, वीरेंद्र सिंह, ने दीप प्रज्वलित कर किया।

कृषि वैज्ञानिक ने उन्नत किस्म के बीज और कीटनाशक दवा के प्रयोग के बारे में विस्तृत रूप से किसानों को जानकारी दिए। प्रखंड कृषि पदाधिकारी अनिल कुमार चौधरी ने नई कृषि यंत्र के बारे में जानकारी दिए। सभागार में मौजूद किसानों ने भी अपनी समस्या को रखा। सैदपुर के किसान नितेंद्र उर्फ गुलाब सिंह ने मिट्टी जांच सुविधा की मांग की।

कहा मिट्टी की जांच कर खेती करेंगे तो फसल अच्छी ढंग से की जा सकती है। वही मौक साकेत बिहारी , कार्यपालक सहायक रंजन कुमार ,तिनटंगा के मुखिया नगीना पासवान , अन्य कई पंचायतों के जनप्रतिनिधिगण, सैकड़ों किसान मौजूद थे ।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *