रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहार सरकार के गृह विभाग के द्वारा पिछले दिनों कई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का तबादला किया गया। जिसमें नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार का भी तबादला किया गया। इनके जगह पर तेज तर्रार पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरुण को भेजा गया है। इन्होंने शनिवार की देर शाम नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। इन्हें तत्कालीन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पदभार सौंप दिया। इस मौके पर मीडिया को संबोधित करते हुए नवनियुक्त अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश अरुण ने कहा कि नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी की लोगों की सहभागिता प्राप्तकर अपराध और अपराधियों पर नकेल कसना।
साथ ही उन्होंने कहा कि मेरा निजी मोबाइल नंबर और सरकारी नंबर दोनों लोगों के बीच में दिया जा रहा है, ताकि कोई भी छोटी से छोटी अपराधिक सूचना हम तक पहुंच सके। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जायेगा। मीडिया के द्वारा पूछे जाने पर कि नवगछिया अनुमंडल की सीमा पूर्णियां, कटिहार, मधेपुरा और खगड़िया जिला से हाइवे से लिंक है जिससे अन्य राज्यों से शराब के अलावे अन्य गैर कानूनी सामानों की बड़ी बड़ी खेप आए दिनों माफियाओं के द्वारा पार कराया जाता है। इस पर उन्होंने कहा कि सीमावर्ती सभी थानों को इसके लिए अलर्ट किया जाएगा और सभी सीमा पर पुलिस की गतिविधि तेज की जाएगी।
सीमा पर कड़ी नजर रखी जाएगी ताकि ज्यादा से ज्यादा शराब एवं गंजा जैसे तस्करी पर रोक लगा सके। आगे उन्होंने बताया कि नवगछिया अनुमंडल के मोस्ट वांटेड क्रिमिनल और शराब माफियाओ की सूची बनाई जाएगी। जिसके आधार पर उन्हें मोबाइल से लोकेट कर ऐसे शराब कारोबारीयों और अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा। अनुमंडल क्षेत्र में कम उम्र के युवाओं के द्वारा नशा करने के लिए स्मैक जैसे नशीले पदार्थ का सेवन को रोकने के लिए भी पहल करने की बात की है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि मेरे निजी मोबाइल नंबर पर या सरकारी नंबर पर 24 घंटे में कभी भी, कोई भी गुप्त सूचना दे सकते हैं और उनकी गोपनीयता रखनी हमारी जिम्मेदारी होगी।