रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: बिहपुर पुलिस ने एक कुख्यात इनामी अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार अपराधी बिहपुर थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी मुकेश कुंअर उर्फ हीरा कुंअर के पुत्र अंकित कुंअर है. बताया जा रहा है कि- इनके उपर आर्म्स एक्ट, हत्या एवं लूट जैसे संगीन मामले दर्ज हैं. जो लंबे समय से फरार चल रहे थे.
जिसकी गुप्त सूचना सोनवर्षा दियारा क्षेत्र में होने की मिलने पर पुलिस ने छापेमारी कर अंकित कुंअर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं गिरफ्तारी के बाद तलाशी लेने पर अंकित के पास से एक लोडेड देशी कट्टा व एक मोबाइल बरामद हुई है.
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि- गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं छापेमारी टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.