20240203 070031

Naugachia: प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पारित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित आईटी भवन के सभागार में शुक्रवार को पंचायत समिति की विशेष बैठक प्रखंड उप प्रमुख बाबूमणि यादव उर्फ कमांडो यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के बाद मतदान किया गया। मतदान में बारह पंचायत समिति सदस्यों में से ग्यारह पंचायत समिति सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ मतदान किया। प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ने बैठक में भाग नहीं लिया।

बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी निशांत कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि पंचायत समिति की विशेष बैठक में बारह में से ग्यारह सदस्यों ने मतदान में भाग लेकर प्रमुख के खिलाफ लाये गये अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में मतदान किया। उन्होंने बताया कि बैठक की रिपोर्ट वरीय पदाधिकारियों को तत्काल भेजी जायेगी। डीएम के निर्देश पर बैठक में वरीय पदाधिकारी के नाते उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया उत्तम कुमार ने बताया कि बैठक शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को दी जायेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *