20230123 220142

Naugachia: ढोलबज्जा में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में मनाया

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा के नेताजी सुभाष चंद्र बोस चौक पर उसकी जयंती को पराक्रम दिवस के रूप में जिला पार्षद नंदनी सरकार की अध्यक्षता में मनाई गई. सर्वप्रथम वहां उपस्थित लोगों ने सुभाषचंद्र बोस की चित्र पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद कैंडल जलाकर कर श्रद्धासुमन अर्पित किए.इस अवसर पर जिला पार्षद नंदनी सरकार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि- नेताजी सुभाषचंद्र बोस को प्रेरणा मानकर यहीं से हमलोगों ने कोसी नदी विजय घाट पर पक्का पुल बनाने के संघर्ष का आगाज किया था. जिसके लंबे संघर्ष के बाद विजय घाट कोसी नदी में पक्का पुल का निर्माण हुआ. उन्होंने कहा कि सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में हुआ था.

नेताजी ने देश की आजादी के लिए आजाद हिद फौज का गठन किया था. तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा का नारा बुलंद करने वाले सुभाष चंद्र बोस आज भी लोगों के दिलों में बसते हैं.
ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार ने कहा कि- नेताजी सुभाषचंद्र बोस युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं. वे स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणी नेता थे. उनकी 126वीं जयंती पर हमसब पुनः उनकी प्रतिमा निर्माण करवाने का संकल्प लेते हैं.

मौके पर जिला पार्षद नंदनी सरकार, ढोलबज्जा पंचायत के सरपंच सुशांत कुमार, खैरपुर कदवा के सरपंच सुबोध मिश्र, भाजपा प्रखंड महामंत्री शुभाशीष कुमार, जिप प्रतिनिधि दिलीप जायसवाल, जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव प्रशांत कुमार कन्हैया, निशांत सरकार, सुभाष कुमार, राहुल कुमार, दिनेश शर्मा, पीयुष कुमार, शशि पोद्दार, भिखारी राम, सदानंद भगत, नीरज सरकार, प्रवीण कुमार एवं बीरेंद्र शर्मा सहित कई लोग मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *