20221125 224105

Naugachia: मामूली विवाद में पड़ोसियों ने वृद्ध को लाठी-डंडा और धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या, मचा कोहराम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के उजानी गांव में शुक्रवार सुबह एक मामूली विवाद में एक वृद्ध को उसके पड़ोसियों ने लाठी डंडे से पिटाई कर और कचिया से प्रहार कर मार डाला है. मृतक उजानी निवासी 65 वर्षीय मो कलीम है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. जबकि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. मामले में मो जावेद समेत अन्य को नामजद किया गया है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि उनलोगों ने गृह निर्माण के लिए उपयोग में आने वाले बालू की खरीददारी कर घर के पास रखा है. गुरुवार को देर रात कुछ बच्चे बालू के ढेर पर चढ़ कर उछल कूद कर रहे थे. मो कलीम ने बच्चों को डांटा तो जावेद और उसके परिजन उनसे उलझ गए. रात में बीच बचाव कर मामले को सुलझा दिया गया. फिर शुक्रवार सुबह जावेद और उसके परिजन फिर से आक्रामक हो कर गाली गलौज करने लगे.

जिसका विरोध करने पर सबों ने मिल कर लाठी डंडे से पिटाई कर और कचिया से प्रहार कर मो कलीम की हत्या कर दी. मो कलीम के गर्दन, हाथ और शरीर के अन्य हिस्से पर गहरे जख्म के निशान हैं. नवगछिया के थानाध्यक्ष भरत भूषण मामले की छानबीन की है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *