20230712 212857

नवगछिया के कदवा में कोसी नदी से हो रहे कटाव निरोधी कार्य में लापारवाही, 50 हजार की जगह 5 हजार बोरी से बचाव कार्य करवाकर किया बंद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला में, कोसी नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से कटाव तेज हो गया है. जहां पिछले वर्ष से अब तक दर्जनों लोगों के घर कोसी नदी में विलीन हो चुके हैं तो वहीं दर्जनों लोग विस्थापित होकर पलायन कर चुके हैं. अब भी करीब 40 घर कोसी नदी के कटाव की मुहाने पर है. लोग डर से रतजगा कर रहे हैं. कटाव की सूचना मिलने पर बीते दिनों भागलपुर सांसद अजय मंडल व गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल ने कटाव स्थाल का जायजा लेकर जल संसाधन विभाग से जल्द बचाव कार्य कराने की मांग किया था. जिसके बाद विभाग की ओर से पांच हजार बोरी भेजवा कर संवेदक अमरेश कुमार व पुलकित सिंह के द्वारा कटाव निरोधी कार्य करवाया जा रहा था. जो बुधवार से बंद कर दिया गया है.

उमेश सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों का कहना है कि- विभाग के द्वारा किए जा रहे बचाव कार्य में लापारवाही बरती जा रही है. जहां पचास हजार बोरी की जरूरत है वहां मात्र पांच हजार बोरी भेज कर काम कराया गया. 1500 की जगह 100 फीट के दायरे में मिट्टी भर बोरी डालने का काम व 500 के दायरे में बंबू पायलिंग का काम हुआ है.

कटाव इतनी तेज हैं कि लोगों के घर कट रहे हैं तो वहीं खेतों में लहलहाती फसल के साथ उपजाऊ जमीन कोसी नदी में समा रहे हैं. कई लोग बोल्डर पिचिंग की मांग कर रहे थे. वहीं नवगछिया जिप नंदनी सरकार ने भी बुधवार को ठाकुर जी कचहरी टोला पहुंच कर कटाव स्थल का जायजा लिया. साथ हीं संबंधित विभाग से बात कर जल्द बचाव कार्य कराने की मांग किया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *