NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस ने कटिहार जिला के मनिहारी पूर्वी टोला के रहने वाले मोहम्मद जाहिद को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त कराया। वही दो अपहरणकर्ता को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अपहरणकर्ताओं से पूछताछ के क्रम में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसमें पुलिस के गिरफ्त में आए नवगछिया के अपहरणकर्ता सुबोध उर्फ प्रमोद कुमार और मनु कुमार ने खुलासा किया है कि मोहम्मद जाहिद जाली नोट डबलिंग करने का काम करता था और सुबोध से एक लाख 20 हजार रुपया डबल करने के लिए लिया था। लेकिन काफी दिनों तक पैसा नहीं लौटा रहा था। जिसके बाद इन दोनों ने उसे नवगछिया बुलाया और यहां उसे बंधक बना लिया और परिजनों से 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की जाने लगी।
जिसकी सूचना पर नवगछिया पुलिस अधीक्षक के द्वारा एसआईटी का गठन किया गया और अपहरणकर्ताओं को जहां गिरफ्तार किया गया। वही अपहृत को भी मुक्त कराया गया। वही अपहृत से पूछताछ के बाद नोट डबलिंग करने वाले गिरोह का भी पुलिस ने खुलासा किया है। जिसमें मोहम्मद जाहिद जो कटिहार के मनिहारी का रहने वाला है, विजय पासवान कहलगांव के एकचारी थाना क्षेत्र के बडी चटैया निवासी और मोहम्मद सरफराज जो नवगछिया के उजानी का रहने वाला है जिसे गिरफ्तार किया गया। वही इन लोगों की निशानदेही पर नवगछिया के मिल टोला के जोकर सिंह के घर से दो पंजा फाइटर, दो मोबाइल, जाली नोट डबलिंग करने का सामान, 35 हजार 200 रुपया सहित नोट लोडिंग करने के कई केमिकल पुलिस ने बरामद किए है. उक्त बातों की जानकारी नवगछिया एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि- घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया थाना अध्यक्ष भरत भूषण के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया था.
गठित विशेष टीम के द्वारा तकनीकी अनुसंधान में सूचना मिल रही थी कि अपहरणकर्ताओं द्वारा अपहृत के साथी को पैसा लेकर आने की बात लगातार मोबाइल से करते रहे, जो कभी मकनपुर चौक तो कभी नया टोला बजरंगबली स्थान आने की बात बताया जा रहा था. लेकिन, अपहरणकर्ताओं कहीं नहीं पहुंचे. फिर 9:00 बजे रात्रि को नवगछिया स्टेशन पर पैसा लेकर आने की बात बताया गया. जहां गठित टीम द्वारा पीछा कर अपहृत सहित अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया. छापेमारी के दौरान ही पूछताछ में अपहरणकर्ताओं ने बताया था कि ठगी करने के उद्देश्य से रुपया डबलिंग करने में प्रयोग किए जाने वाला सामान नवगछिया के मिल टोला में जोकर सिंह के मकान में रखा हुआ है. जिसे छापेमारी दल द्वारा बरामद कर अन्य संलिप्त अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.