20240130 071305

नवगछिया के नए SP पूरन झा ने किया पदभार ग्रहण, क्राइम कंट्रोल और यातायात में सुधार को लेकर की बैठक

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया के नए पुलिस कप्तान के रूप में पुलिस अधीक्षक पूरन झा ने सोमवार को प्रभार लेने के पहले दिन प्रेस वार्ता कर अपनी प्राथमिकता संगठित अपराध को नियंत्रित करना है। एसपी ने बताया कि सभी थानाध्यक्षों, पुलिस उपाधीक्षक, इंस्पेक्टर के साथ बैठक कर अपराध नियंत्रण व यातायात में सुधार करने के मुद्दों पर निर्देश दिया। एसपी ने बताया की पुलिस जिले में सभी थानों का निरीक्षण कर जरूरत पड़ने पर दूसरे ढंग से प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही साथ एक वायरलेस सेट दिया जाएगा। जिससे कही कोई घटना हो, जाम लग जाए या किसी तरह की इमरजेंसी में अधिकारी व पुलिस कर्मी वायरलेस के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहे जिससे ससमय अतिरिक्त पुलिस बल भेज सके। एसपी ने बताया की सोमवार को अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई इलाकों में गाड़ियों से और लतरा गोपालपुर में फूट पेट्रोलिंग किया गया।

गोपालपुर थाना क्षेत्र में लतरा के राहुल यादव पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया है। इसकी गिरफ्तारी को लेकर के टॉप टेन अपराधियों में से एक अपराधी यह है जिसकी गिरफ्तारी को लेकर के नवगछिया पुलिस के लिए चैलेंज है। इसी को लेकर के इन्होंने लतरा गांव में छापेमारी की एवं यहां पर अपराधीक घटना पर नियंत्रण हो इसको लेकर के फुट पेट्रोलिंग लगातार किया जाएगा। एसपी ने कहा पेट्रोलिंग लगातार चलती रहेगी। टॉपटेन अपराधियों की सूची देखा जा रहा है। कितने अपराधी पकड़ाए हैं और कितने शेष फरार है। नए पुराने अपराधियों की सूची देखी जा रही है। ई प्रिजन बेवसाईट खोला जाएगा।

सभी बातों का आकंड़ा लिया जा रहा है। लगातार क्षेत्र भ्रमण किया जाएगा। सोशल मीडिया सेल बनेगा। जिसकी जानकारी ससमय पत्रकारों की दी जाएगी। शराब व शराब कारोबारियों के विरुद्ध बेहतर कार्यवाई की जाएगी। अपराध पर विराम लगेगा। इससे पूर्व नवगछिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय में नए पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया साथ ही यहां पर पुलिस पदाधिकारी और थाना अध्यक्षों के द्वारा परिचय सभा हुई।

लोकसभा चुनाव को लेकर के की समीक्षा: पुलिस अधीक्षक ने रंगरा गोपालपुर सहित अन्य थाने के निरीक्षण करने के उपरांत उन्होंने नवगछिया पुलिस जिला में होने वाले लोकसभा आम चुनाव को लेकर के नवगछिया पुलिस केंद्र में सभी थाना के थाना अध्यक्ष एसडीपीओ अनुमंडल पुलिस उपाधीक्षक के साथ समीक्षा किया। जहां पर सभी तरह की जानकारी ली साथ ही उन्होंने निर्देश दिया कि अभी की स्थिति में निरोध आत्मक कार्रवाई शराब बरामद की मिनिस्ट्रीकरण की स्थिति अग्नियास्त्र का सत्यापन एवं जमा टॉप 10 अपराधी स्थिति बीट सेक्टर यातायात नियमों के लेकर के कई आदेश जारी किए हैं। एसपी ने बताया कि सीसीऐ 3 सीसीऐ12 के अंतर्गत कार्रवाई करने को लेकर के सूची उपलब्ध कराने का मांग किया है। इस बैठक में एसीडीपीओ हेडक्वार्टर डीएसपी सुनील कुमार पांडे सर्किल इंस्पेक्टर नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष गोपालपुर रंगरा परबत्ता भवानीपुर सहित सभी थाना के थाना अध्यक्ष मौजूद थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *