रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया अनुमंडलाधिकारी उत्तम कुमार ने शुक्रवार को प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत भवन पहुंच कर जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया. जहां पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद उर्फ सच्चो यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने सभी पदाधिकारियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के शुरूआत में कृषि पदाधिकारी ने लोगों को संबोधित करते हुए बताया कि जो भी किसान भाई है , उसके खेती करने की सबसे बड़ी फसल हार्वेस्टिंग से लेकर छोटी सी खेतों की निराई करने वाली खुरपी कुदाल तक उपकरण सरकार की ओर से अनुदान पर दी जा रही है. जिसे किसान प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. 20 हजार तक के कृषि अनुदान के लिए कोई एलपीसी नहीं लिया जाएगा. वहीं अभी रवि फसल बुआई के लिए चना व मसूर की बीच वितरण की जा रही है. पंजीकृत किसान कृषि कॉर्डिनेटर से संपर्क कर प्राप्त कर सकते हैं. वहीं पशुपालन पदाधिकारी ने बकरी व मुर्गी फार्म पर अनुदान मिलने की भी जानकारी दिया. वहीं बताया गया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जो किसान हैं, वह अपना ई केवाईसी करा लें.
यदि कोई किसान इनकम टैक्स की पैसा सरकार को किसी रूप में दे रहे हैं तो उसको इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. जो पैसा ले लिया है उसे वापस लौटना होगा जिसके लिए वैसे किसानों को नोटिस भी किया जा रहा है और इसका लाभ पति-पत्नी कोई एक ही ले सकते हैं. पशुपालक किसानों को वर्मी फिट बनाने पर ₹5000 अनुदान देने की भी बात कही गई . एपीएचसी ढोलबज्जा के आयुष चिकित्सक वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ढोलबज्जा अस्पताल में मरीजों को अच्छी सुविधाएं मिल रही है. वहीं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि- अभी प्रवासी मजदूरों का राशन कार्ड बनाने का अभियान चल रहा है. वहीं राशन कार्ड को आधार कार्ड से सेटिंग करना अनिवार्य है जहां मात्र 83% ही हो पाया है. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ने गली नाली जल नल योजना सोलर लाइट के बारे में विस्तार से जानकारी दी. अनुमंडल या कल्याण पदाधिकारी ने छात्र-छात्राओं के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री छात्रावास व खाद्यान्न योजना में 9 किलो चावल 6 किलो गेहूं फ्री में दिया जा रहा है. जिसका लाभ 10वीं और 12वीं के साथ-साथ कंपटीशन की तैयारी कर रहे जिले में छात्राओं को आवेदन देने पर मिल जाएगी. वही नवगछिया वीडियो ने जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र, पेंशन व ग्रामीण विकास विभाग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी.
ग्रामीण जनप्रतिनिधियों कुमार रामानंद सागर ने सुझाव के रूप में पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि अस्पताल में चिकित्सक नहीं रह पाता है. एम्बुलेंस की अति आवश्यकता है. 1984 ईस्वी में ढोलबज्जा हाईस्कूल चक्रवर्ती तूफान के दौरान गिर चुके हैं. तब से आज तक ढोलबज्जा हाईस्कूल का अपना भवन नहीं बन पाया है. ढोलबज्जा में बढ़ते डेंगू मरीजों को लेकर सभी वार्डों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो. पेडल रिक्शा की मरम्मती की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. स्कूलों में एमडीएम के द्वारा शुद्ध भोजन नहीं भेजा जा रहा है. पंचायत में खराब पड़े चापाकल समुचित ढंग से संचालित हो. राशि पंचायत को मिले. मध्य विद्यालय ढोलज्जा को उत्क्रमित कन्या विद्यालय बनाया जाए. सिंचाई के लिए स्टेट बोरिंग हो. पंचायत राज सरकार भवन का निर्माण कार्य भी जल्द कराया जाए.
वहीं राजकिशोर जायसवाल ने पदाधिकारियों से कहा कि पेंशन के लिए वृद्धि के जीवन प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए सप्ताह में एक बार पंचायत भवन में ही दे दिया जाए डेंगू को लेकर सभी चिकित्सकों को सातों दिन धालभद्र अस्पताल में काम पर रहने को कहा जाय. नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने सभी बातों को गंभीरता से लेते हुए कहा कि जो भी मांग है, उसे मुखिया के द्वारा लेटर पैड पर लिखकर देने को कहा गया, ताकि वह इस मांग की अनुशंसा सरकार से कर सके. साथ हीं एसडीओ ने नया राशन कार्ड के लिए प्रपत्र ‘क’ भर कर ऑनलाइन करने व नाम जोड़वाने व सुधार करवाने हो तो प्रपत्र ‘ख’ भरकर ऑनलाइन करने के बाद कार्यालय आने को कहा. जिस पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. सभी लोग अपने अपने बच्चों को पढ़ाने पर ज्यादा ध्यान दें. यदि कहीं कोई अनाथ बच्चे हैं तो उसे पढ़ाने के लिए भी सरकार ने एक परवरिश योजना चलाई है. जिसके लिए छात्रावास व राशन की व्यवस्था सरकार करती है. जिसकी देखभाल जिले के कल्याण पदाधिकारी करते हैं.
काली पूजा व लोक अस्था के महापर्व छठ के बाद ढोलबज्जा में चलेगा बुल्डोजर
ढोलबज्जा बाजार में सड़क अतिक्रमण को लेकर लगातार हो रहे जाम की समस्या पर एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि- दिपावली व छठ पर्व के ब द ढोलबज्जा बाजार में में अतिक्रमण पर कार्रवाई की जायेगी. अंत में एसडीओ ने क्षेत्र वासियों को काली पूजा व महा पर्व छठ की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम को समाप्त किया. मौके पर पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो के साथ वार्ड वार्ड सदस्य प्रदीप साह, कुमोद राय, संजय रजक उर्फ सिपाही, ढोलबज्जा थानाध्यक्ष, सभी विकास मित्र, गुड्डू ठाकुर व अन्य गणमान्य लोगों सहयोग कर रहे थे.