20230614 061840

नवगछिया पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया भंडाफोड़,भारी मात्रा में अग्नेयास्त्र बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया को बड़ी सफलता हाथ लगी है। जहां एक मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा करते हुए भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. मालूम हो कि- नवगछिया के इस्माइलपुर थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली की लक्ष्मीपुर निवासी जनार्दन यादव के पुत्र अनिल यादव अपने भांजा दिलखुश के साथ अपने घर में हथियार बनाकर खरीक में बिक्री करते हैं.

जिस आधार पर नवगछिया एसडीपीओ के नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी किया गया तो अनिल यादव व दिलखुश कुमार पुलिस की भनक लगते ही भागने में सफल रहा। जब पुलिस ने अनिल यादव के घर की तलाशी ली तो, वहां से पुलिस ने एक देसी राइफल, एक जर्सी, तीन देसी कट्टा, एक पिस्टल, छः मिसफायर गोली, दो खोखा, सात अर्ध निर्मित देसी कट्टा का बट, दस अर्ध निर्मित देसी कट्टा का बैरल, एक विंडोलिया, हथियार बनाने का उपकरण व एक मोटरसाइकिल बरामद किया है.

उक्त बातों की जानकारी डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार ने प्रेसवार्ता कर दी है। वहीं पुलिस अब मिनी गन फैक्ट्री के संचालक की तलाश में जुटी हुई है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *