रिपोर्ट: मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया को वंदे भारत एक्सप्रेस की बड़ी सौगात मिली है, जिससे नवगछिया के लोगो और रेलयात्रियों में काफी खुशी है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर न्यूजलपाईगुड़ी से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना किया। यह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पटना से न्यूजलपाईगुड़ी तक चलेगी और इसका नवगछिया स्टेशन पर भी 2 मिनट तक ठहराव होगा। आज वंदे भारत ट्रेन का नवगछिया पहुंचने
पर लोगों ने ट्रेन पर फूल बरसा का स्वागत किया वहीं ट्रेन के लोको पायलट को माला पहना कर और मिठाई खिला कर स्वागत किया। यह वंदे भारत एक्सप्रेस किशनगंज, कटिहार, नवगछिया, खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा और बख्तियारपुर रुकते हुए पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन का नवगछिया ठहराव होने के बाद नवगछिया के लोगों की पटना और न्यूजलपाईगुड़ी आने जाने में काम समय लगेगा। आपको जानकर हैरानी होगी पिछले एक सप्ताह से नवगछिया में वंदे भारत का मुद्दा सुर्खियों में था।
क्योंकि ट्रायल रनिंग के दौरान यह ट्रेन नवगछिया स्टेशन पर रुकी थी। परंतु फिर से रेलवे बोर्ड द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया गया, जिसमें नवगछिया स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं दिया गया था। इस बात को लेकर कई लोग स्थानीय जनप्रतिनिधि को जिम्मेवार ठहरा रहे थे। लेकिन अब फिर से नवगछिया स्टेशन पर इस ट्रेन के ठहराव होने के बाद नवगछिया के लोगों में काफी खुशी है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुजरात से देश को बड़ा तोहफा दिया है और अहमदाबाद से 85 हजार करोड़ रुपये के रेलवे प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। इसके अलावा देशभर में 10 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी भी दिखायी है।