Naugachia Crime News

नवगछिया पुलिस ने अपराध की योजना बना रहें 2 वांटेड क्रिमिनल को दबोचा, हथियार – गोलियां बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के कुख्यात अपराधी- मतवाला हत्याकांड के आरोपी तथा भागलपुर के नवगछिया समेत कटिहार एवं पूर्णियां जिले के करीब आधा दर्जन कांडों के वांछित अभियुक्त रंगरा के सधुआ गांव निवासी फूलो यादव के पुत्र महाराणा यादध को नवगछिया पुलिस ने दो देशी पिस्तौल व 19 गोलियां के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

यह कार्यवाही रंगरा थाना पुलिस के नेतृत्व में गठित ढोलबज्जा थानाध्यक्ष व डीआईयू की टीम ने मिलकर किया. रंगरा पुलिस को सूचना मिली कि सधुआ दियारा में महाराणा यादव व नवल यादव घूम रहा है, इसके बाद SP के निर्देश पर त्वरित टीम बनाकर रंगरा पुलिस ने छापेमारी की और खदेड़ कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया। महाराणा पर हत्या लूट डकैती जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं.

ऐसी घटनाओं में इसकी मुख्य भूमिका रहती है. महाराणा यादव के साथ उसके साथी पूर्णियां जिला के मोहनपुर जंगल टोला निवासी कैलाश यादव के पुत्र नवल यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है. तलाशी के दौरान पुलिस ने नवल यादव के पास से एक देशी पिस्तौल, 12 जिंदा गोलियां एक मोबाइल फोन व महाराणा यादव के पास से एक देशी पिस्तौल 7 जिंदा गोलियां एक कीपैड मोबाइल फोन बरामद किया है. बताया जा रहा है कि- नवल यादव पर भी पूर्णिया जिले के रूपौली मोहनपुर ओपी थाने में करीब पांच अपराधिक मामले दर्ज हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *