रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस जिला सीनियर महिला व पुरूष बाल बैडमिंटन टीम का चयन शानिवार को नवगछिया के जीबी कॉलेज के मैदान पर किया गया. बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 14 से 16 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप पुरूष व महिला टीम में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष व महिला वर्ग टीम की घोषणा कर गई है.टीम की घोषणा करते हुए वॉल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है:
राहुल कुमार, अंकित कुमार शर्मा, अमन कुमार, अजीत कुमार, आशीष कुमार, मोहम्मद सैफ अली, मुकुल कुमार, सूरज कुमार, विद्यासागर कुमार, अविनाश कुमार, अमित कुमार, रवि राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, घनश्याम कुमार व गुलश कुमार हैं. महिला वर्ग में अंजली कुमारी, जिज्ञासा राज साक्षी कुमारी प्रज्ञा कुमारी, अंचल कुमारी, रूपा कुमारी, सृष्टि कुमारी, अभिलासा कुमारी, पल्लवी कुमारी, स्वीटी कुमारी, अधीना कुमारी, रेणु कुमारी व कनक लाता शामिल हैं.
इससे पूर्व चयन प्रतियोगिता का उद्धघाटन मुख्य अतिथि समाज सेवी अभिषेक रमन उर्फ टी0 एन0 यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर के किया. इस मौके पर कॉलेज के खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सह संघ के कोषाध्यक्ष डॉ0 दिव्य प्रियदर्शी, शिक्षक राकेश कुमार रवि,प्रशांत चौरसिया, जेम्स फाइटर के साथ अन्य उपस्थित थे.