IMG 20220825 WA0145

नवगछिया व कदवा पुलिस पुलिस ने नाटकीय अंदाज में 2 अलग-अलग मामले में शादी की नीयत से अपहृत 2 युवती को किया बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया व कदवा पुलिस ने आज दो अलग-अलग मामले में अपहृत नाबालिग लड़की को एक नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार एक लड़की नवगछिया थाना क्षेत्र के बताया जा रहा है.जिसमें फलका थाना क्षेत्र के एक प्रेमी युगल को शादी की नीयत से अपहरण कर लेने के मामले में मोहम्मद राजउद्दीन को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं दुसरी ओर यदि कदवा थाने के पुलिस की बात करें तो, शादी की नीयत से अपहृत एक नाबालिग लड़की को कदवा पुलिस ने बरामद कर गाजियाबाद पुलिस को सुपूर्द किए हैं. बताया जा रहा है कि कदवा के युवती के सपरिवार कुछ समय से गाजियाबाद में रह रहे थे. युवती का घर मूल रूप से कदवा थाना क्षेत्र में है. प्रेमी युगल भी युवती के गांव का हीं है.

दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसके बाद युवक ने गाजियाबाद युवती के आवास पहुंच कर अपने प्रेमिका को भगा कर अपनी शादी रचा लिया. जिसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी मिलने के बाद उसके द्वारा गाजियाबाद के कवि नगर थाना में मामले की एक कांड संख्या-815/22 भादवी 363 दर्ज कराई गई. जिसके तहत बुधवार को कविनगर की पुलिस कदवा थाना पहुंचे. जहां कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने एक नाटकीय अंदाज में अपना जाल यह कह कर बिछाया कि लड़की का आज नवगछिया कोर्ट में बयान कराना है, जिससे युवती अपनी सकुशल बैवाहिक जीवन बीता पाएगी.

उक्त बातों से संतुष्ट होकर दोनों प्रेमी युगल को आश्रय दिए लोगों ने जब युवती को लेकर नवगछिया की ओर निकले तो व्यवहार न्यायालय गेट पहुंचने से पहले कदवा पुलिस ने युवती को अपने हिरासत में लेकर गाजियाबाद के कविनगर पुलिस को सपूर्द कर दिया है. गाजियाबाद पुलिस के साथ सब इंस्पेक्टर महेंद्र शर्मा व अन्य महिला पुलिस कॉन्स्टेबल भी थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *