20230913 071912 1

Naugachia: पुलिस केंद्र नवगछिया में मासिक अपराध बैठक कर एसपी ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे थानाध्यक्षों को किया सम्मानित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: पुलिस केंद्र में मंगलवार को नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज की अध्यक्षता में मासिक अपराध बैठक का आयोजन किया गया। माह अगस्त के अपराध बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार, मुख्यालय पुलिस उपाधीक्षक सुनील कुमार पांडे, बिहपुर नवगछिया के सभी सर्किल इंस्पेक्टर, ओएसडी, सभी थानाध्यक्ष तथा ओपीध्यक्ष उपस्थित थे। अपराध बैठक में माह अगस्त में सभी थानाध्यक्षों के ओवरऑल परफॉर्मेंस के आधार पर रँगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल प्रथम स्थान पर रहे। वही गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार दूसरे एवं तीसरे स्थान पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह रहे। पुलिस अधीक्षक श्री सरोज ने तीनों थानाध्यक्षों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

साथ ही प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले थानाध्यक्ष को नकद राशी से पुरस्कृत किया गया। वही पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शराब बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु एएलटीएफ नवगछिया पुअनि जयप्रकाश पंडित एवं एएलटीएफ बिहपुर पुअनि हरिशंकर कश्यप को 500 रूपीए की नकद राशी से परिष्कृत किया गया। वही बज्रा के शीर्ष ने अभियुक्तो की गिरफ्तारी, अबैध आग्नेयास्त्र व कारतूस की बरामदगी हेतु बज्रा प्रभारी शिव प्रसाद रमानी को 500 रूपीए की नकद राशी से परिष्कृत किया गया।

इसके अतिरिक्त बीते माह जन्माष्टमी व चेहल्लुम पर्व को पुलिस जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सभी कोटि के पुलिसकर्मियों व पदाधिकारियों को एक-एक सु-सेवाक़ से पुरष्कृत किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध गोष्टी के पूर्व एक गोष्ठी का आयोजन करते हुए प्रेवेंसन ऑफ सैक्सुअल हरासमेंट ऐट वर्किंग प्लेस के संबंध में पुलिस जिले के सभी महिला पुलिस पदाधिकारी व महिला पुलिसकर्मियों को उसके अधिकार जागरूकता के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इसके अतिरिक्त नवगछिया पुलिस जिले में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक कि उपलब्धियों में: कुल 177 अभियुक्तो की गिरफ्तारी की गई है।

जिसमें 3 हत्या, 11 हत्या का प्रयास, 5 अनुसूचित जाति/जनजाति, 9 लूट, 3 डकैती समेत 146 अभियुक्त शामिल हैं। वही मुख्य बरामदगी: कुल 17 आग्नेयास्त्र, 75 कारतूस, 4 खोखा, 10 अर्धनिर्मित कट्टा का बट, 1 बड़ा बैरल, 2अर्धनिर्मित बैरल, 8 ट्रिगर गार्ड, 8 अर्धनिर्मित छोटा बैरल, भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण, 1 विंडोलिया, 4 चार पहिया वाहन, 8 मोटरसाइकिल, 19 मोबाईल, 1 चाकू, 5 किलो गांजा, 500 रूपीए नकद तथा एक चापाकल का हेड बरामद किया गया। वही बताया कि बज्रा टीम के द्वारा कुल 10 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया है। वही इस अवधि में पुलिस द्वारा शराब मामले के तहत की गई कार्यवाई: 228 लीटर देशी व 979. 075 लीटर विदेशी कुल 1207. 075 लीटर शराब बरामद किया गया। राज्यसात का प्रस्ताव भूमि 10 और वाहन 9, विनष्टीकरण 23 प्रस्ताव भेजा गया। जप्त वाहन सात, कुल गिरफ़्तारी 62, भट्टी ध्वस्त 13 किया गया। साथ ही 3445 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट व शराब बनाने के कई उपकरण जप्त किया गया।

नवगछिया पुलिस जिलांर्तगत माह अगस्त में भेजे गए प्रस्ताव: 43 गुंडा पंजी में नाम दर्ज, 1 फरारी रॉल, 3 डोसियर, 2 सीसीए 3 का प्रस्ताव भेजा गया। इस अवधि में कुल 109 एनबीडब्ल्यू, 50 बीडब्ल्यू, 22 इश्तेहार, 9 कुर्की एवं 2 स्थायी वारंट का निष्पादन किया गया है। वही कुल वाहनों की जांच कर दोषी पाए गए 17 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया। जिसके फलस्वरूप 22 हजार की चालान राशी वशूल की गई। इसके अतिरिक्त 3 सितंबर से 11 सितंबर तक नवगछिया थानांतर्गत सभी टीओपी क्षेत्र में आवासित करने वाले कुल 279 परिवारों से नो योर पीपुल नो योर पुलिस जागरुकता अभियान के तहत संपर्क स्थापित कर परिवार के मुखिया, उनके नाम-पता, पेशा, परिवार में रहने वाले सदस्यों, पुलिस से संबंधित कोई लंबित मामलों, किराए पर रहने वाले किराएदार के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं अन्य समस्या, कोई महत्वपूर्ण सूचना, सुझाव, जानकारी के संबंध में आवश्यक जानकारी एकत्रित की गई।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *