20240520 051205

नवगछिया रेलवे स्टेशन पर गश खा कर गिरे यात्री, मचा अफरातफरी

NAUGACHIA: नवगछिया रेलवे स्टेशन ( Naugachia Railway Station ) के प्लेटफार्म संख्या दो पर रविवार को एक यात्री अचानक गस खाकर गिर जाने से अफरातफरी मच गया। तत्काल जीआरपी पुलिस के द्वारा उसे उठाकर नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे होश में लाया और परिजनों को सूचना दिया।

जीआरपी दरोगा नरेश प्रसाद यादव ने बताया कि गस खाकर गिरे व्यक्ति की पहचान खगडिया जिला अंतर्गत परबत्ता थाना क्षेत्र के मरैया गांव का विक्रम कुमार 20 वर्ष पिता संजय राम रूप में हुआ है। तत्काल डॉक्टर द्वारा स्थिति की नाजुकता को देखते हुए उसे भागलपुर रेफर कर दिया। पुलिस द्वारा परिजनों को सूचना दे दिया।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *