NAUGACHIA: अंतरराष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के अवसर पर रविवार को आदर्श थाना नवगछिया समेत पुलिस जिले के सभी थानो में प्रभातफेरी के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर नवगछिया एसपी शुशांत कुमार सरोज एवं अनुमंडल पदाधिकारी यतेंद्र कुमार पाल ने नवगछिया के विभिन्न क्षेत्रों में नशा विमुक्ति को लेकर जागरूकता अभियान चलाया। आदर्श थाना नवगछिया में थानाध्यक्ष भारत भूषण के नेतृत्व में नवगछिया थाना परिसर से नौनिया पट्टी, मुसहरी पट्टी, स्टेशन चौक का भ्रमण करते हुए वैशाली चौक, महाराज जी चौक, पोखड़ रोड होते हुए पुनः थाना परिसर में सम्पन्न हुआ।
वही रँगरा थाना, गोपालपुर, ढोलबज्जा, कदवा, खरीक, बिहपुर थाना, झंडापुर, भवानीपुर, परबत्ता, स्माइलपुर व महिला थाना नवगछिया में सभी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्रभात फेरी व जागरूकता अभियान चलाया गया। बता दें कि हर वर्ष 26 जून को नशापान से छुटकारा पाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय नशा विमुक्ति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
इस अवसर पर नवगछिया एसपी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय दिवस पर नशा से छुटकारा पाएं, नशा, नाश की ओर ले जाता है, सभी नशे से दूरी बनाएं। नशा अपने साथ अंधकार, विनाश लेकर आता है और इसके जद में पड़े इंसान को तबाह करके जीवन छीन लेता है। इसलिए इसे आज ही छोड़ें।