20220701 072310

नवगछिया: सरकारी मध्याह्म भोजन खाने से 3 दर्जन छात्र-छात्राएँ हुए बीमार;मची अफरा-तफरी

रिपोर्ट/-बसंत कुमार/-नवगछिया: नवगछिया अनुमंडल के रँगरा प्रखंड के तीनटंगा दियारा झल्लुदास टोला मध्य विद्यालय दुर्गा स्थान में गुरुवार को विषाक्त भोजन खाने से करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राएं बीमार हो गई। उन्हे इलाज के लिए पीएचसी रँगरा समेत आसपास के क्लीनिकों में दाखिल कराया गया। उल्टी, पेट मे गैस और दर्द व बुखार के लक्षण के साथ सभी बौखला गए। हालांकि इस दौरान पीएचसी रँगरा में इलाज की समुचित व्यवस्था होने से सबकुछ सामान्य रहा। सभी खतरे से बाहर है। सूचना मिलते ही रँगरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। इस बीच काफी देर तक अफरातफरी का माहौल बना रहा।

अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। बता दें कि मध्य विद्यालय तीनटँगा दियारा में रोज की तरह गुरुवार को मध्याह्न भोजन योजना के तहत खिचड़ी बना हुआ था। भोजन मे कीड़ा था जिसके चलते भोजन विषाक्त हो गया। इस दौरान जब छात्र-छात्राओं ने भोजन ग्रहण किया तो उनकी हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते करीब 35 छात्र-छात्राएं बीमार हो गयीं।बताया जा रहा है कि भोजन में कोड़े होने की शिकायत एनएच रामावतार पासवान से की गई लेकिन एचएम ने किदायुक्त विषाक्त भोजन बच्चों को परोस दिया।

वही भोजन ग्रहण करने के बाद हाथ धोते-धोते चार बच्चे चापाकल पर गिर पड़ा। बांकी धीरे-धीरे सभी का हालात बिगड़ने लगा। घर पहुंचने के दौरान कई बच्चे रास्ते मे मूर्छित होकर सड़क पर गिर पड़ा। कई का घर पहुंचने के बाद हालत खराब हो गई। उन्हे आनन-फानन में इलाज हेतु रंगरा पीएचसी लाया गया। पीएचसी प्रभारी ने बताया कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है सभी स्वस्थ हैं।

बीमार छात्र-छात्राएँ
शिवानी कुमारी 8 वर्ष, अजित कुमार 8 वर्ष, ममता कुमारी 9 वर्ष, राज कुमार 10, सुमन कुमार 13, सिंधु कुमारी 9, सजनी कुमारी 8, जुली कुमारी 7, महादेव कुमार 6, रिंकू कुमारी 12, गुड्डी कुमारी 9, सागर कुमार 5, एकांधी कुमारी 5, मेघा कुमारी 10, सोनी कुमारी 12, अभिनंदन कुमार 5, संजना कुमारी 8, सृष्टि कुमारी 7, अंशु कुमारी 11, लक्ष्मण कुमार 8, दीपक कुमार 10, सुनीता कुमारी 12, गुड़िया कुमारी 11, अंकित कुमार 7, शिवम कुमार 6, राहुल कुमार 10, अमर कुमार 13, बिंदु कुमारी 12, निशा कुमारी 7, आदित्य कुमार 8, टुनो कुमार 10, गुड़िया कुमारी 12, नेहा कुमारी 10, चांदनी कुमारी 11, राखी कुमारी 10, प्रिंस कुमार, अजय कुमार शामिल है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *