NAUGACHIA: जन सुनवाई की नई पहल के शुरू होने से आमजनों ने पुलिस महकमे की बेहतर सोच व नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज द्वारा इसे बेहतर तरीके से लागू करने की हर ओर सराहना हो रही है। नवगछिया पुलिस के सराहनीय पहल से पुलिस जिले में अब जन सुनवाई और सरल व आसान हो गई है। मालूम हो कि थाना में प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद निपटारे को लेकर लगने वाले जनता दरबार के अलावा पुलिस जिले के थानों में क्रमवार अब आमजन सुनवाई वीडीयो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी।
इस पहल के पहले दिन शनिवार को गोपालपुर और बिहपुर थाना में बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे। बिहपुर थाना में पहुंचे फरियादियों के बैठने की व्यवस्था थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया था। यहां बारी-बारी से लोगों ने वीडीयो कांफ्रेंसिंग के जरिए अपनी बातों को सीधे पुलिस कप्तान शुशांत कुमार सरोज के समक्ष रखा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार गोपालपुर थाना में पहुंचे फरियादियों ने इस नई व्यवस्था के तहत अपनी बातों को सीधे एसडीपीओ दिलीप कुमार के समक्ष रखा।
इस दौरान गोपालपुर थाना में थानाध्यक्ष नीरज कुमार मौजूद थे। इस मौके पर एसपी व एसडीपीओ ने सुनवाई के दौरान फरियादियों की बातों को सुनकर थानाध्यक्ष व सुनवाई में मौजूद दोनो संबधित पक्ष को भी समस्या निदान को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।