20240518 062514

नवगछिया में दबंगों ने जबरन जमीन पर जमाया कब्जा, दूसरे की जमीन को लीज पर दिया, अब जान मारने की दे रहे धमकी

NAUGACHIA: नवगछिया प्रशासन के लाख कोशिशों के बावजूद नवगछिया पुलिस जिले में दबंगों के कारनामे व जमीन पर कब्जा जमाने, किसानों को डराने व धमकी देने को लेकर विवाद व मारपीट की घटना लगातार घटित हो रही है। ताजा मामला ख़रीक अंचल अंतर्गत ढोढ़ीया दादपुर का है। मामले को लेकर ख़रीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर जमुनिया निवासी पीड़ित किसान जितेंद्र राय पिता स्व सुकदेव राय ने नवगछिया पुलिस अधीक्षक पुरन कुमार झा को आवेंदन देकर दबंगों के कब्जे से उसके जमीन को दखल कराने की गुहार लगाया है। एसपी को दिए आवेंदन में पीड़ित किसान जितेंद्र राय ने लिखा है कि ख़रीक अंचल अंतर्गत ढोढ़ीया दादपुर मौजा खाता 357, खसरा 2754 रकबा 94 डिसमिल जमीन मेरे पिता के ख़ातियानी हिस्से में से मुझे मिला है। जो कि खतियान के 3 नम्बर में संलग्न है।

लिखा है कि जब मैं और मेरा पुत्र निखिल कुमार राय जमीन मापी कराने तथा जोतने गया तो ख़रीक थाना क्षेत्र के ढोढ़ीया लोकमानपुर निवासी अभियूक्त सुरेंद्र यादव पिता स्व धनुकी यादव, मुकेश यादव मेंकि कुमार वो कुंदन कुमार पिता सुरेंद्र यादव, वो कैलाश यादव पिता शत्रुघ्न यादव ने जबरन कब्जा कर किसी अन्य व्यक्ति को लीज पर चंदा राशी लेकर दे दिया है। राशी देकर जमीन लेने वाले प्रमोद यादव पिता रामोतार यादव वो रंजन शर्मा है। जब मैने अपने जमीन को जोतने की कोशिश की तो लीज पर लेने वाले व्यक्ति प्रमोद यादव का कहना हुआ कि लीज में दी हुई राशी मुझे सुरेंद्र यादव मुझे लौटा दे तो मैं आपको जमीन पर चढ़ने दूँगा। इस बात को लेकर जब सुरेंद्र यादव से बातचीत कर आग्रह किया तो सुरेन्द्र कुछ अपराधी प्रवृत्ति के लोगो के साथ आकर धमकी देने लगा। वही अभियूक्त उक्त जमीन को अपना बताकर जान मारने की धमकी दे रहा है।

लिखा है कि दबंग खुलेआम फोन पर व सामने से धमकी देता है कि जमीन बिना राशी लिए रजिस्ट्री करो नही तो ग़ोली मार देंगे। वही लिखा है कि 7 मई को नदी थाना में लिखित आवेंदन दिया लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की। पीड़ित जितेंद्र का कहना है कि अगर लिखित रूप मे जमीन उसका है तो मैं उस जमीन पर दावा नही करूँगा। लेकिन वह उस जमीन का कागजात पेश करें। जितेंद्र ने एसपी से जमीन पर कब्जा दिलाने व न्याय की गुहार लगाया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *