NAUGACHIA: बिहपुर विद्युत आपूर्ति प्रशाखा के कनीय विद्युत अभियंता रविशंकर कुमार ने शुक्रवार को बिहपुर थाना में आवेंदन देकर सरकारी कार्य मे बाधा डालने एवं विद्युत कर्मी से मारपीट करने को लेकर केस दर्ज कराया है। आवेंदन में लिखा है नए विद्युत संबंध लेने वाले उपभोक्ताओं के परिसर की जांच के लिए कनीय सारणी पुरुष छोटू कुमार को भेजा गया। वही इस कार्य के दौरान सोनवर्षा टोला झगड़बिग्घी वार्ड संख्या 2 में प्रिंस कुमार पिता बिंदेश्वरी कुमर, विक्रमपुर वार्ड संख्या 9 के काली चरण दास पिता रघुनाथ दास एवं दो अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा छोटू कुमार के हाथ से विभागीय कागजात छीनकर फाड़ दिया गया।
वही प्रिंस कुमार के द्वारा लात घूंसों से मारपीट किया गया। गला दबाने की कोशिश की गई। जिससे छोटू मूर्छित होकर गिर गया। आवेदन में लिखा है कि जानकारी पाकर जब मौके पर पहुंचे तो अभियुक्तों ने घड़ी और सोने का चेन छिनतई कर लिया। अभियुक्तों ने जान से मारने की धमकी दिया है। बिहपुर थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार ने कहा आवेंदन पर कांड दर्ज कर पुलिस कार्यवाई में जुट गई है।