रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ग्राम पंचायत खैरपुर कदवा के उप मुखिया विनोद ऋषि देव (वार्ड सदस्य) के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर, वहां के पंचायत भवन में मंगलवार को सभी वार्ड सदस्यों की एक विशेष बैठक पंचायत सचिव राम बाबू कुमार के द्वारा बुलाई गई। जहां खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत कुल 14 वार्ड सदस्यों में से कुल 9 वार्ड सदस्यों ही पंचायत भवन पहुंचे। 9 में से 3 चले गए अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में तो 2 अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में नहीं थे। बाकी बचे 4 वार्ड सदस्यों की प्रस्ताव रद्द हो गई।
इसलिए की वह सभी कभी-कभी अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में होते थे तो, कभी विपक्ष में हो जाते थे। मालूम हो कि ग्राम पंचायत खैरपुर कदवा अंतर्गत वार्ड नंबर 1 के वार्ड सदस्य सुलेखा देवी ने खुद उपमुखिया बनने के लिए अपने प्रतिनिधि सीताराम मंडल के साथ वर्तमान उपमुखिया विनोद ऋषिदेव पर चार प्रकार के गंभीर आरोप लगाते हुए प्रखंड कार्यालय में शिकायत किया था कि उपमुखिया हमेशा मनमानी ढंग से सभी कार्यों को करते हैं। उपमुखिया के बाहर रहने से पंचायत की जनता का विकास कार्यों में काफी कठिनाई होती है।
उपमुखिया बनने के बाद वह बिहार से बाहर रहते हैं और पंचायत के विकास कार्यों में रूचि नहीं लेते हैं। बैठक के बीच पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पंचायत सचिव रामबाबू कुमार व सरपंच सुबोध मिश्र के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे