20230112 063904

Naugachia: Abvp कार्यकर्ताओं ने रक्तदान कर नवजात जुड़वा बच्चे की मां की बचाया जान

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या

NAUGACHIA: स्टूडेंट्स फॉर सेवा के प्रांत सह संयोजक बिहार के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने प्रसव पीड़ित एक महिला को रक्तदान कर उसकी जान बचाई है. बताया जा रहा है कि- नवगछिया के श्रीपुर गांव निवासी अजय सिंह की बेटी निशा को प्रसव पीड़ा की हालत में, वहां के नर्स बबीता कुमारी ने अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में भर्ती कराया. जहां निशा को दो जुड़वां लड़का पैदा हुए. दोनों बच्चे स्वस्थ हैं. लेकिन बच्चे की मां निशा की शरीर में ब्लड की कमी बता मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया. मायागंज पहुंचने पर भी निशा को ब्लड उपलब्ध नहीं हो पा रहे थे.

जिससे गरीब परिवार की बेटी निशा की स्थिति नाजुक बनती जा रही थी. निशा के साथ गई नर्स ने Recent Bihar के संवाददाता मनीष कुमार मौर्या से फोन पर बात कर मदद की मांग की. जिसके बाद संवाददाता ने स्टूडेंट्स फॉर सेवा के संयोजक सह अभाविप कार्यकर्ता अनुज चौरसिया से बात कर उस प्रसव पीड़ित महिला की मदद करने की अपील किया. सूचना मिलते हीं अनुज चौरसिया इस कड़ाके की ठंड में उस महिला की जान बचाने मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे नवगछिया से मायागंज अस्पताल भागलपुर पहुंचे और अपने सहयोगियों से एक यूनिट ए पॉजीटिव ब्लड डोनेट करा कर महिला की जान बचाई. बुधवार की देर शाम तक जच्चा बच्चा तीनों स्वस्थ हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *