रिपोर्ट – कृष्णा कुमार , नारायणपुर
NAUGACHIA : नारायणपुर प्रखंड जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के जे.पी. कॉलेज के पीछे शनिवार को नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार के संयुक्त नेतृत्व में सैकड़ों पुलिस पदाधिकारी के साथ पहुंचकर पर्चाधारी के जमीन पर से अवैध कब्जा हटाया गया। बाइस (22) विस्थापित को प्रशासनिक स्तर पर घर बनाने के लिए जमीन उपलब्ध करवाकर पर्चा दिया गया था।लेकिन पर्चाधारी के द्वारा उस जमीन पर घर बनाने से पहले चौवालिस (44 ) विस्थापितों ने अवैध रूप से झोपड़ी बना लिया था।
जिसके कारण पर्चा धारी व्यक्ति घर बनाने से वंचित रह गया। पर्चा धारी के द्वारा पर्चाधारी नवगछिया एसडीएम जितेंद्र पाल को शिकायत किया गया। शिकायत के बाद सुनवाई भी नवगछिया एसडीएम ने किया।स्थल पर जाकर अवैध कब्जा हटाने के लिए कहा था लेकिन नहीं हटाया। इसके बाद उस पर मुकदमा भी हुआ फिर भी झोपड़ी नहीं हटा तो उसके बाद नवगछिया एसडीएम के आदेश पर जेसीबी से अवैध झोपड़ी को तोड़ा गया और पर्चा धारी को बसाने का कवायद शुरू हो गया। इस बीच जिस व्यक्ति का झोपड़ी हटा उसने प्रशासन से मांग किया कि हम लोगों को भी जमीन दिया जाए।
इस पर नवगछिया एसडीएम यतेंद्र पाल और एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि जिसे जमीन नहीं है वह आवश्यक कागजात के साथ कार्यालय में आकर आवेदन दीजिए।जांच करके भूमीहीन को जमीन दी जाएगी।उन्होंने बताया कि ऐसे विस्थापितों के लिए भी 75 डिसमिल जमीन है जहां जांचो उपरांत बसाया जाएगा। किसी को बेघर नहीं रखा जाएगा।
यदि किसी बहकावे में आकर कानून को हाथ में लेते हैं तो उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई होगी।किसी भी विस्थापित को बेघर नहीं रहने दिया जाएगा।अधिकारियों के आश्वासन पर अवैध कब्जा धारी शांत हुआ। रविवार की सुबह सात बजे से अवैध कब्जा धारी को भी जमीन उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया शुरू होगी।