IMG 20240207 WA0000 1

Naugachia: ढोलबज्जा के सरपंच  सुशांत कुमार पर जानलेवा हमला कर किया जख्मी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ग्राम पंचायत ढोलबज्जा ग्राम कचहरी के सरपंच सुशांत कुमार पर बुधवार की देर रात कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिए जाने की बात बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि ढोलबज्जा के सरस्वती मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने के लिए वहां के कमटी के लोगों व अन्य सदस्यों ने ढोलबज्जा थाने में एक लिखित आवेदन देकर अनुमति लिया था।

जहां थाना के अनुमति के विरुद्ध नाच गाने के लिए आयोजन कर्ताओं ने अलग से नर्तकी बुलाकर कार्यक्रम की शुरूआत देर रात की थी। जहां अलग अलग गुटों में अपने बर्चस्व को लेकर तानाशाही के दौरान विवाद होने की बात बताई जा रही है। उक्त बातों की जानकारी मिलते ही Recent Bihar के प्रतिनिधि ढोलबज्जा के सरपंच सुशांत कुमार के घर पहुंचे। जहां सरपंच व उनके भाई अपना अपना मोबाइल बंद कर अनुपस्थित थे। जब ढोलबज्जा थानाध्यक्ष धर्वेंद्र कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि- घटना की जानकारी मिली है लेकिन अब तक किसी पक्ष की ओर से कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *