रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: देश में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को लेकर प्रधानमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे एक मुहीम के तहत् मंगलवार को खैरपुर कदवा के डाक घर में ग्रामीणों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया. जहां डाक निरीक्षक जेसी राय, पंचायत के मुखिया पंकज कुमार के साथ दर्जनों लोग उपस्थित थे. लोगों को संबोधन में जागरूक करते हुए जेसी राय ने बताया कि- डाक घरों में पहले यह खाता एक हजार रुपए में खोला जाता था. अब ढाई सौ रुपए में भी खाता खोला जा सकता है. किसी भी डाक घरों में 0-10 वर्ष की कन्याओं की खाता खुलवा सकते हैं. जिसमें 15 वर्ष आयु तक प्रति वर्ष एक हजार से डेढ़ लाख तक रुपए जमा किया जा सकता है. कन्याओं की जब 21 की आयु हो जाएंगे तो, वह अपने जमा राशि से तीन गुणा अधिक पैसे निकाल सकते हैं. बीच में भी वह चाहे तो 10वीं पास या दस वर्ष पैसा जमा करने के बाद भी पढाई-लिखाई या अपने जरूरतों के मुताबिक अपने पैसे की निकासी कर सकते हैं. यह खाता कभी बंद नहीं होगा. किसी कारणवश कुछ साल पैसा जमा नहीं कर पाने की स्थिति में खाता धारकों 50 रुपए अतिरिक्त फाईन देकर जमा कर सकते हैं. यह खाता खुलवाने के लिए कन्याओं के कोई जन्म प्रमाणपत्र, माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड, पैन कार्ड व दो पासपोर्ट साइज फोटो की आवश्यकता होती है. वहीं दर्जनों अभिभावकों ने अपनी कन्याओं की खाता भी खुलवाए. मौके पर बीपीएम/शाखा डाकपाल अजय कुमार, श्रवण राय, गणेश मंडल, दयानंद यादव, गंगाधर राय व विजय राय के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे.