20230123 220502

Naugachia: आश्रम टोला के विवादित कबीर मठ को सुचारू रूप से चलाने के लिए बैठक आयोजित

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा के आश्रम टोला में स्थित कबीर मठ को सुचारू रूप से चलाने के लिए सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे एक बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व के महंत ज्ञानस्वरूप गोस्वामी के साथ कदवा ओपी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, खैरपुर कदवा व कदवा दियारा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, नरेश सिंह, सरपंच सुबोध मिश्र व सिराज साह. भूतपूर्व सरपंच जयनारायण सिंह, सेवानिवृत्त शिक्षक सुखदेव सिंह, माले नेता रामदेव सिंह एवं पूर्व जिला पार्षद प्रतिनिधि निरंजन भारती के साथ दर्जनों गणमान्य लोगों उपस्थित थे.

जहां ज्ञानस्वरूप व स्थानीय लोगों के आरोपों को गंभीरता पूर्वक सुन कर सर्वसम्मति से प्रस्ताव लिया गया कि- 2022 ई० में मठ की जमीन जो ₹64000 में जयनारायण सिंह के पास लीज पर दिया गया है, उसमें से ₹ 14000 वहां रह रहे सेवेदार को खाने-पीने के लिए देने और नौ हजार आश्रम ख़र्च काट कर ₹41000 समेत 2023 ई० का भी चौसठ हजार में चौदह हजार सेवेदार को देकर कुल ₹91000 पहले से लगे मठ की सूदभरना वाले को बैसाख महीने तक दे दिया जायेगा.

जहां कमिटी के अन्य सदस्यों भी उपस्थित रहेंगे. साथ हीं निर्णय लिया गया कि. मठ की साढ़े तीन बीघा जमीन में से जितना जमीन पहले ज्ञानस्वरूप गोस्वामी ने लोगों के पास सूदभरना रखा है. उसे शेष जमीन की लीज वाली पैसा से चुक्ता करने के बाद ज्ञानस्वरूप व बने कमिटी के सहयोग व जांच परख के बाद पुनः कमिटी का गठन किया जायेगा. जहां दयानंद सिंह, अरुण यादव, गुरुदेव सिंह, डॉ शिवनंदन पासवान. राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल, योगेंद्र मंडल, रामचंद्र साह, शुभाशीष उर्फ आदित्य राज, प्रिंस कुमार उर्फ प्रभाष, शिवपुजन सिंह व शशिधर यादव के साथ अन्य गणमान्य लोगों उपस्थित थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *