IMG 20230130 WA0130

Naugachia: साहू परवत्ता में सिक्किम के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने बताया आदर्श समाज की स्थापना का रोड मैप, कहा ..समय के साथ चलें युवा और पदाधिकारी किसानों के बीच जायें

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: साहू परवत्ता में आयोजित एक समारोह में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए एक आदर्श समाज कैसे स्थापित हो, इसका रोड मैप बताया। संबोधन के क्रम में उनका सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर रहा। उन्होंने कहा कि नौजवान वर्ग ही कल के भविष्य हैं। कठिनाइयों का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की चर्चा की। श्री चौरसिया ने कहा कि सबों में प्रतिभा एक जैसी है और समय भी सबों के लिये एक जैसा ही है। ऐसी स्थिति में जो खुद को समय के साथ आगे बढ़ना स्वीकार करेंगे, आगे उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नौकरी की तलाश में एड़ी चोटी का जोर लगा देने से बेहतर है कि युवा स्वरोजगार की ओर अग्रसर हों। नौकरी सीमित है। अवसर बहुत है, अभिभावक अपने बच्चों में संस्कार दें। आज समाज में नशा हावी हुआ है जो काफी खतरनाक है। उन्होंने कहा कि सिक्किम में तो नशे का प्रचलन बिहार से भी ज्यादा है। नशा बर्बाद कर देता है, यह किसी भी समाज की बर्बादी के सबसे बड़ा कारण है। उन्होंने कहा कि जब हम आजादी का शताब्दी वर्ष मन रहे होंगे तो आज के युवा एक जिम्मेदार अभिभावक और जिम्मेदार नागरिक होंगे, ऐसे में आज के युवा भटकाव के शिकार न हों और वे अपने जीवन को सही दिशा दें। उन्होंने अपने संबोधन में सिक्किम की कृषि व्यवास्था का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि पिछले दिनों सिक्किम में केशर की खेती शुरू की गयी है। इसके लिये कश्मीर सरकार के साथ तकनीक व अन्यान्य आदान प्रदान के लिये एग्रीमेंट किया गया। वर्तमान में सिकिम्म में 700 एकड़ में केशर की खेती हो रही है। कृषि में कई तकनीक है, जो किसानों के लिये मुफीद होता है। उन्होंने कहा कि वे सिक्किम में गांव गांव जाते हैं, वहां के किसानों से बात करते हैं, उनकी समस्या से अवगत होते हैं, और उनके निदान की दिशा में पहल भी करते हैं। उन्होंने मौजूद पदाधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि समाज के लिये बेहतरी सोचते हैं वे किसानों के बीच जाएं, ग्रामीणों के बीच जाएं।

राज्यपाल ने कहा कि साहू परवत्ता से उनका पुराना लगाव रहा है. राजनीति के शुरुआती दिनों से लेकर अब तक वे काफी गहरे यहां से जुड़े हैं। उन्होंने अपने संबोधन में मशहूर साहू स्टेट स्व स्व रामगुलाम साहू और स्व घनश्याम साहू की भी चर्चा की।

श्री चौरसिया ने कहा कि आज के समय में युवा हर वक्त मोबाइल में डूबे रहते हैं, यहां तक कि खाना खाने के वक्त भी मोबाइल देखते हैं। यह सही नहीं है। खाने खाने वक्त खाने का आनंद लें, मोबाइल से समय निकाल कर युवा बुजुर्गों से बात करें, आपको अनुभव और ज्ञान की प्राप्ति होगी और निश्चित रूप से समाज के बुजुर्ग भी आपसे बात करना चाहते हैं, लेकिन आप उन्हें समय नहीं देते हैं।

पूर्व सांसद अनिल यादव ने कहा कि महामहिम ने गांव के एक छोटे से कार्यक्रम में अपना कीमती समय दे कर गांव का ही नहीं बल्कि पूरे अनुमंडल मान सम्मान बढाया है।

मंच संचालन कर रहे शिक्षाविद राम कुमार साहू ने अपने संबोधन के माध्यम से श्री चौरसिया के पुराने दिनों की यादों को ताजा किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों द्वारा राज्यपाल का माल्यार्पण किया गया और बुके भेंट किया गयाएम कई लोगों ने उन्हें अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित भी किया। सभा का समापन रत्नेश साहू के धन्यवाद ज्ञापन के बाद सभा का समापन किया गया। मंच संचालन शिक्षाविद रामकुमार साहू ने किया। जबकि कार्यक्रम में पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव, शिक्षाविद रामकुमार साहू, भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल, रत्नेश साहू, अवधेश साहू, आनीलेश साहू, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनंत साहू, सुभाष साहू, प्रेम नंदन साहू, नीरज साहू, पूर्णियां की जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष क्रांति देवी, डॉ प्रीति शेखर, डॉ मृणाल शेखर, प्रभाष कुमार साहू, पीयूष कुमार साहू, प्रफुल्ल कुमार साहू, रूपेश साहू, अमित साहू, धीरज साहू, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि आमोद कुमार साहू, भाजपा नेत्री पुनमा चौरसिया, रमाकांत साहू, नवनीत साहू, अभिनव साहू, प्रीतम साहू, अक्षय साहू, भाजपा के जिला महामंत्री आलोक कुमार सिंह, नवगछिया जिला प्रभारी अभय कुमार वर्मन समेत अन्य भी मौजूद थे।

साहू परवत्ता में आयोजित कार्यक्रम में सिकिम्म के राज्यपाल गंगा प्रसाद चौरसिया ने प्रधानमंत्री के युवा संवाद कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली अपूर्वा सिंह को अंग वस्त्रम दे कर सम्मानित किया। मालूम हो कि अपूर्वा की तारीफ पीएम मोदी भी कर चुके हैं। अपूर्वा महज 16 वर्ष की है। होनहार छात्र अपूर्वा ग्यारहवीं की पढ़ाई कर रही है और वह भाजपा नेत्री डॉ प्रीति शेखर और अमरपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ मृणाल शेखर की पुत्री है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *