IMG 20230410 WA0004

Naugachia: बाइक सवार को बचाने के दौरान गिट्टी लदे हाइवा दुर्घटनाग्रस्त, चालक खलासी फरार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के फोरलेन सड़क पर मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र के पुलिस चेक पोस्ट खलीफा टोला समीप, आज सुबह करीब 6:00बजे एक बाइक सवार को बचाने के दौरान गिट्टी लदे हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि- दुर्घटना के बाद हाइवा का चालक व खलासी फरार हो गए. ओवरलोड गिट्टी लदे हाइवा का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त होकर स्टेरिंग भी टूट गई है.

ग्रामीणों की मानें तो खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा बेरियर लगा कर ट्रक चालकों से पैसा वसूली किया जा रहा था. जिस दौरान नवगछिया जीरोमाइल की तरफ से भटगामा की तरफ जा रहे दुर्घटना ग्रस्त हाइवा ने वहां चेक पोस्ट पर पहले से रूके अज्ञात ट्रक को पीछे से ठोकर मार दी. वहीं स्थानीय कदवा ओपी थाना की पुलिस बता रहे हैं कि बाइक सवार को बचाने के दौरान असंतुलित होकर हाइवा दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कदवा पुलिस ने हाइवा को अपने कब्जे में लेकर गाड़ी मालिक व चालक का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *