रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा में एक तीन बच्चे की मां की अपहरण किए जाने की मामला सामने आई है। पीड़ित ससूर ने कदवा थाने में एक लिखित आवेदन देते हुए पुलिस को बताया है कि- उसके बेटे की पत्नी ज्योती कुमारी गत 15 मार्च को करीब 12:00बजे भागलपुर जिला अंतर्गत देव ऋषि उर्फ अंकुर सिंह जो धनोखर गांव के धनकुण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत में है। उसके साथ उसकी बहू ज्योति कुमारी 20 हजार नगद व जेवरात लेकर फरार है। थानाध्यक्ष मोहम्मद नसीम अंसारी ने बताया कि-आवेदन मिला है। मामले की छानबीन कर उचित कार्रवाई की जाएगी।