रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: ढोलबज्जा पुलिस व एएलटीएफ नवगछिया ने थाना क्षेत्र के लूरी दास टोला चौक समीप एक युवक को 3.5 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक लूरी दास टोला निवासी बुधन शर्मा के पुत्र सोनू कुमार है.
वहीं दो लोगों को शराब के नशे में भी गिरफ्तार किया है. एक युवक लूरी दास टोला के प्रमोद शर्मा के पुत्र बादल कुमार व दुसरा कटिहार जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र अंतर्गत नवटोलिया गांव निवासी मंगल मंडल के पुत्र विकास कुमार है. थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने बताया कि-गिरफ्तार सभी युवकों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.