20230512 070924

Naugachia: ढोलबज्जा के 12 वन पोषकों की मजदूरी भुगतान के लिए भेजी दी गई एफटीओ की सूची

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: ढोलबज्जा के करीब एक दर्जन मनरेगा वन पोषकों की मजदूरी भुगतान की सारी प्रक्रिया संबंधित विभाग के द्वारा पूर्ण कर ली गई है. मनरेगा पीआरएस राजेश कुमार ने गुरुवार को पंचायत भवन परिसर खैरपुर कदवा परिसर में पत्रकारों से मुखातिब होकर जानकारी देते हुए बताया कि- ढोलबज्जा के 12 वन पोषक के मजदूरी का भूगतान मास्टर रोल के बाद फंड ट्रांसफर आर्डर (एफटीओ) के माध्यम से गत 4 मई 2023 को हीं प्रखंड से सारी विभागीय कार्यवाही कर भेज दी गई है. जिसमें पवन कुमार, बबीता देवी, पिंकी देवी, सुनैना देवी, प्रमिला देवी, प्रवीण कुमार, चंदा सिन्हा, नरेश कुमार, उपेन्द्र प्रसाद मंडल, अखिलेश कुमार सिंह, विज्ञान भूषण व अनिमेष कुमार के नाम शामिल हैं. प्रखंड में अब कोई प्रक्रिया नहीं बचा है.

सारी प्रक्रिया पूर्ण कर यहां से भेज दी गई है. जिसके बाद अब भुगतान की प्रक्रिया बिहार सरकार पटना के द्वारा डीबीटी के माध्यम से लाभुकों के खाते में होना बचा है. जहां राशि आवंटन नहीं होने की बात बताया गया. जैसे हीं मजदूर मद की राशि बिहार सरकार पटना के खाते में आवंटित होंगे स्वत: वन पोषक के खाते में चली जायेगी.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *