Screenshot 2023 01 31 06 49 35 814 edit com.whatsapp

Naugachia: कदवा में दादा पोता की हत्या को लेकर, माले ने किया विरोध प्रदर्शन..अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा में, दादा पोते की हुई हत्या को लेकर माले नेता रामदेव सिंह, विन्देश्वरी मंडल, राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व राज किशोर यादव के साथ अन्य माले कार्यकर्ताओं ने आज मिलन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया है. जहां लोगों को संबोधित करते हुए, रामदेव सिंह ने कहा कि- मिलन चौक को चौक की तरह रहने दीजिए, अपराधियों का अड्डा नहीं बनने दीजिए. यहां अपराधियों के खिलाफ जो लोग बोलता है, उसे मौत की नींद सुला दिया जाता है. वहीं युवा वर्ग से अपील करते हुए रामदेव सिंह ने कहा है कि- हम तो बोलते हैं, कल हम चले जाएंगे. यहां अपराध के खिलाफ कल कोई बोलने वाला नहीं होंगे. कि कदवा किस दिशा में जाएंगे? कदवा को यदि बचाना है तो, आपको शिक्षा की तरफ जाना होगा, बिजनेस की तरफ जाएं. कदवा के विकास के लिए सोचें.

कदवा में कोई आईपीएस बनता है तो, उसका नाम पूरे दुनिया में होता है. जब अपराध होता है तो उसका भी नकारात्मक संदेश दुनिया को जाता है. जिस बच्चे ने अभी इस दुनिया में कदम हीं नहीं रखा था, ना हीं दुनिया को देखा था और अपराधियों ने उसे मौत की नींद सुला दी. मैं यहां के पुलिस प्रशासन से कहना चाहता हूं कि- तुम जो रोड पर कटोरी लेकर भीख मांगते हो और हमारा सुरक्षा का कोई पुख्ता इंतजाम नहीं करते हो.

यदि हमारा सुरक्षा हमें खुद ही करना पढ़ रहा है तो, ले जाइए अपने कदवा ओपी थाना को. इसकी हमें कोई जरूरत नहीं है. हम खुद अपनी सुरक्षा कर लेंगे. जहां एसपी ने 7 दिनों का समय लिया है कि 7 दिन के अंदर अपराधियों जेल के सलाखों में होगी. यदि ऐसा नहीं हुआ तो पूरे कदवा थाने की पुलिस को वह ट्रांसफर कर देंगे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *