रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के बगड़ी टोला कदवा में शनिवार की देर रात करीब 11:30 बजे आग लगने से चार बकरियां समेत अन्य समान जल कर राख हो गई. आग मनोज कुमार रजक की पत्नी अनिता देवी के घर लगी. आग कैसे लगी इसका पता घर वालों को नहीं चल पाया. पीड़िता ने बताया कि- उसके घर में सोमवार को गृह प्रवेश को लेकर पूजा पाठ की तैयारी चल रही थी.
जिसके लिए करीब दस हजार के नए कपड़े खरीद कर लाए थे. वहीं बिछावन के नीचे करीब 45 हजार नगदी, एक साईकिल, पलंग सेट के लिए रखे तख्ती व राशन समेत अन्य भी जल गई. घटना की सूचना नवगछिया सीओ विश्वास आनंद को दिया गया है. सीओ ने अपने कर्मचारी के द्वारा घटनास्थल का जांच कराते हुए बोले कि- पीड़ित परिजनों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.