IMG 20230130 WA0001

Naugachia: कदवा में एक साथ घर से निकली दो अर्थी, पुत्र ने पिता को, चाचा ने भतीजा को दी मुखाग्नि

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा के बोड़वा में, शनिवार की रात सोए अवस्था में अज्ञात अपराधियों द्वारा दादा पोता के हत्या कर दिए जाने के बाद पुलिस ने रविवार की शाम दोनों के शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया है. सोमवार की सुबह करीब आठ बजे मृतक दशरथ राय एवं उसके पोता कृष्ण कुमार की अर्थी निकाली गई. घर से दादा पोता समेत एक साथ दो अर्थियों निकलते देख हर किसी की आंखें नम थी. जहां परिजनों चित्कार कर रहे थे तो, वहीं अर्थी जुलूस में शामिल अन्य ग्रामीणों अपने आप को रोक नहीं पा रहे थे. लोग बेकसूर दादा पोता के एक साथ निकले दो अलग-अलग अर्थी को देख फफक-फफक कर रोने लगते थे. पुरे गांव में गमगीन का माहौल बना हुआ है.

पुत्र ने पिता को, चाचा ने भतीजा को दी मुखाग्नि: कदवा में, दादा पोता के हत्या के बाद परिजनों साथ दर्जनों ग्रामीणों शव का दाह संस्कार करने गंगा के महादेवपुर घाट पहुंचे. जहां मृतक दशरथ राय के बड़े पुत्र लक्ष्मण राय ने अपने पिता को तो, वहीं चाचा पांडव राय ने अश्रुपूर्ण तरीके से अपना भतीजा को एक हीं चीता पर मुखाग्नि दी. जहां परिजनों के साथ पंचायत पंचायत के दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.

पुत्र ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराई प्राथमिकी: कदवा में, दशरथ राय व उसके पोते की हत्या के बाद दशरथ राय के पुत्र निरंजन राय ने कदवा थाना में एक लिखित आवेदन देकर अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने घटना में संलिप्त अपराधियों का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि- अभी तक अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई है, जल्द हीं मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *