रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: एसडीओ उत्तम कुमार ने बुधवार को नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बलाहा का जांच किया। जांच में उन्होंने पाया कि पठन पाठन सुचारू रूप से चल रहा है। शिक्षक शिक्षिका भी नियमित रूप से विद्यालय आते हैं। विद्यालय परिसर में स्वच्छता का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। नामांकित छात्रों के अनुरूप कक्षा, बेंच डेस्क की कमी और चावल नही रहने के कारण एमडीएम सोमवार से ही बंद होने की बात बताया।
मौके पर प्रधानाध्यापक विनोद कुमार मंडल को अवश्यक दिशा निर्देश दिए। वही बलाहा समुदायिक केंद्र पर चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर जांच में पाया कि स्थानीय लोगों के द्वारा केंद्र पर अपना चौकी, बिछावन व अन्य सामान रखकर अतिक्रमण कर लिया है। इसके लिए मौके पर मौजूद नारायणपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार, अंचलाधिकारी अजय सरकार को अतिक्रमणकारियों को केंद्र से सामान खाली करने के लिए आदेशित किए। वही जयपुर चुहर पंचायत के बलाहा के ज़न वितरण वीक्रेता राजेश कुमार के दुकान की जांच में कुछ अनियमितता पाई गई है।
जिसके लिए स्पष्टीकरण पूछने की बात कहा गया। वही मनरेगा योजना समेत जयपुर चुहर पूरब औऱ जयपुर चुहर पश्चिम में सभी नलकुपें बंद पाई गई। इसके लिए कार्यवाई की बात बताया गया। वही बिरबन्ना चौक से लेकर बलाहा मछली हाट तक पूर्व में प्रशासन द्वारा चलाए गए अतिक्रमनवाद कि कार्यवाई के बाद पुनः उक्त स्थल पर कुछ लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा जमा लिया है। इसके लिए बीडीओ और सीओ को अतिक्रमणकारियों पर अविलंब कार्यवाई के लिए कहा है।