20230521 220539

Naugachia Rape News: नारायणपुर सीओ ने महिला को फ्लेट पर बुलाकर किया दुष्कर्म का प्रयास, फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से इकट्ठा किया सबूत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर जिले के नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत नमामि गंगे प्लांट के पीछे से एक किराये के मकान में से महिला थाने नवगछिया की पुलिस ने रविवार के दोपहर बाद करीब तीन बजे नारायणपुर के अंचलाधिकारी अजय कुमार सरकार को एक 35 वर्षीय महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में उसे मौके से हीं गिरफ्तार कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आई है. पीड़ित महिला ने ही घटना के वक्त मोबाइल फोन से मामले की सूचना नवगछिया महिला थाने को दी थी.

बताया जा रहा है कि- महिला नारायणपुर के भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर गांव की है. घटना के बाद गिरफ्तार नारायणपुर सीओ को नवगछिया महिला थाने की पुलिस ने अपने हाजत में बंद कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ वरीय पुलिस पदाधिकारियों के निर्देश पर महिला का मेडिकल चेकअप नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराए जाने की बात बताई जा रही है.

वहीं मामला प्रकाश में आने के बाद फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल पर पहुंच कर विभिन्न तरह के साक्ष्यों को भी इकट्ठा किया है. जानकारी मिली है कि घटना स्थल से फोरेंसिक टीम ने बेड सीट, चादर, गमछा, टूटी चूड़ियों के टुकड़े और अन्य सामग्री को बरामद किया है. जिस वक्त अधिकारियों ने घटना स्थल की फोटोग्राफी भी करायी गयी है. पीड़िता के पति ने मीडियाकर्मियों से बातचीत के क्रम में बताया कि छह माह पहले गांव में ही उन्होंने दो कट्ठा छह धूर जमीन केबला लिया था. छह धूर जमीन सहित मकान पर उसका कब्जा है, तो दो कट्ठा जमीन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर गलत तरीके से म्यूटेशन करवा कर जमीन अपने नाम करवा लिया है. वहीं कुछ लोग दबे जुबान में बोल रहे थे कि उक्त मामला जमीन संबंधित बिवाद से जुड़ा हुआ है. जहां एक दुसरे पक्ष फंसो फंसाओ की तरह काम कर रहे हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *