रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: सोमवार को कदवा के मिलन चौक समीप, मुखिया नरेश सिंह व जिला परिषद नंदनी सरकार ने संयुक्त रूप से वहां के सुपर-30 साइंस क्लासेज में एक स्मार्ट क्लास का उद्घाटन फीता काट कर किया है. उद्घाटन के बाद स्कूल के निदेशक सुरज कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं के अन्य गणमान्य लोगों को संबोधित कर गरीब बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है. “सब पढ़े, सब बढ़े” जिसको लेकर सूरज कुमार ने बताया कि- स्मार्ट क्लास में डिजिटल टीवी स्क्रीन पर अच्छे अनुभवी शिक्षकों के द्वारा इंटर के आर्ट्स संकाय के छात्रों को 50 रुपए प्रति माहने की फीस पर हीं सभी विषयों की संपूर्ण पढ़ाई कराई जाएगी.
साइंस संकाय के छात्रों को तीन हाजार में पुरे साल भर पढ़ाने की बात कही गई. वहीं कम्पिटीशन की तैयारी कर रहे छात्रों को भी सुनहरा मौका दिया है. जिसमें बताया गया कि- डिप्रेंस सिलेबस से बीपीएससी तक की तैयारी करने वाले को पांच हजार रुपए में जितना दिन छात्र पढ़ना चाहें पढ़ सकते हैं. जब तक की उसे नौकरी नहीं मिल जाती. वहीं गरीब नि:सहाय छात्रों के लिए विशेष छूट के साथ नि: शुल्क पढ़ाने की बात कही गई है.