रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर ढोलसज्जा पहुंचे भागलपुर सांसद अजय मंडल ने भगतसिंह चौक स्थित एक एसबीएम बैंक सह आनंद आनलाईन सेंटर का उद्घाटन दीप प्रज्जवलित करते हुए फीता काट कर किया. जहां उपस्थित पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव, सरपंच सुशांत कुमार व ढोलबज्जा थानाध्यक्ष प्रभात कुमार के साथ अन्य गणमान्य लोगों ने सांसद को पुष्पमाला पहनाकर सम्मानित किया. उसके बाद भगवती मंदिर पहुंचे सांसद ने माता रानी की दर्शन कर आशीर्वाद लिया. उसके बाद खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर पहुंच कर वहां भी माता की दर्शन किया. साथ हीं भक्ति कार्यक्रम में शामिल होकर झाल-मृदंग बजा कर सभी भक्तों को आत्मविभोर किया है. वहीं ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों की बहुप्रतीक्षित मांग पर संबोधित करते हुए सांसद ने अपने फंड से 28 लाख रुपए की सौगात दी है. जहां सांसद ने अपने फंड से नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में 15 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी का निर्माण व खैरपुर कदवा दुर्गा मंदिर परिसर में 13 लाख रुपए की लागत से हाईमास्ट लाइट देने की घोषणा किया है. साथ हीं क्षेत्र के विभिन्न समास्याओं पर भी विचार किया गया है.
ढोलबज्जा में बिजली की हो रही घोर समस्या को देखते हुए मुखिया सच्चिदानंद यादव के साथ अन्य आमजनों की मांग पर बोले सांसद बिजली की जो भी समस्या है, उसकी तुरंत निदान की जायेगी. यहां 6 महीने के अंदर विद्युत पावर सब स्टेशन की निर्माण करवाने का प्रयास भी किया जायेगा. खैरपुर से ढोलबज्जा होते हुए विवेका चौक तक सड़क की चौड़ीकरण पर भी विचार किया गया. वहीं ढोलबज्जा को प्रखंड बनाने की मांग पर कहा कि- बिहार में जब भी नया जिला बनेगी तो उसमें पहला नाम नवगछिया का होगा और प्रखंड का नया नाम ढोलबज्जा का हीं होगा. कदवा में मिलन चौक से बालू घाट होते हुए बाबा बिशु राउत मंदिर जाने वाली सड़क व कदवा थाना चौक से कोसी बांध तक जाने वाली 10 वर्षों से जर्जर हुई सड़कों की निर्माण को लेकर रीसेंट बिहार न्यूज टीम के संवाददाता मनीष कुमार मौर्या से मुखातिब सांसद ने कहा कि- इस पर विभाग को ध्यान देना है.
टेंडर करवा कर के किसी भी सूरत में काम करवाने का काम करेंगे. उधर ढोलबज्जा अस्पताल में प्रसव पीड़ित महिलाओं की सुविधा को लेकर वर्षों से की जा रही एंबुलेंस की मांग की सवाल पर सांसद ने कहा कि- जल्द हीं इस समस्या का भी समाधान कर लिया जायेगा. वहीं महागठबंधन की सरकार में एक कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफा देने के बाद उनके द्वारा अपने हीं विभाग में भ्रष्टाचार व अफसरशाही होने की आरोप लगाए जाने की सवाल पर कहा कि- उनको जो कहना है वह बोल रहे हैं. इस्तीफा दे दिए उनकी मर्जी है. हर व्यक्ति का अपना-अपना असूल होता है और चाहते भी हैं.
इस अवसर पर मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो, सरपंच सुशांत कुमार, नवगछिया बीडीओ श्रवण कुमार, जदयू के प्रदेश सचिव नीतीश कुमार निराला, प्रशांत कुमार कन्हैया, जदयू नेता रामानंद मंडल, राजद नेता दीपक यादव, मोहित मंडल, शशि कुमार, जिला पार्षद नंदनी सरकार, समाजसेवी रामानंद सागर, बैजनाथ स्वर्णकार, दुख भंजन निराला, संतोष स्वर्णकार, विनीता आनंद, खैरपुर कदवा पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, सुबोध कुमार ठाकुर व थाना प्रभारी प्रभात कुमार के साथ सशस्त्र पुलिस बल मौजूद थे.