NAUGACHIA: नवगछिया थाना क्षेत्र के राजेंद्र कॉलोनी निवासी प्रीतम कुमार की मोटरसाइकिल अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली है. प्रीतम का कहना है कि वह 21 जनवरी को रात्रि नौ बजे मोहल्ले में मुकेश डॉक्टर के घर के पास एक भोज खाने मोटरसाइकिल से गया था.
वाहन को बाहर लगा कर वह भोज खाने गया और जब वापस आया, तो उसकी मोटरसाइकिल गायब हो गयी थी.