रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत नवगछिया प्रखंड के खगड़ा में आज जन सम्पर्क संवाद सभा के माध्यम से जदयू के वरिष्ठ नेता सह बिहार विधान परिषद सदस्य संजय सिंह ने लोगों को संबोधित किया है. जहां मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर केंद्र सरकार पर जम कर बरसे हैं तो वहीं सीएम नीतीश कुमार की सराहना करते हुए उनके उपलब्धियों को गिनाए. एमएलसी संजय सिंह ने संबोधन में कहा कि- केंद्र सरकार ने देश की जनता को बेरोजगार कर मंहगाई की मार झेलवाने का काम किया है. काला धन लाने की बात कह, काला धन लाया जरूर. लेकिन, सब अंबानी अडानी के खाते में दे दिया.
देश की संपत्ति निजी लोगों की हाथों बेच रहे. नीतीश कुमार हमारे अभिभावक हैं. उनके आशीर्वाद से हमलोग सभी जाति-धर्म के लोगों को साथ लेकर बिहार को चमकाने का काम किया है. कार्यक्रम में पूर्व सांसद श्रीमती मीणा सिंह, औरंगाबाद के पूर्व सांसद अशोक कुमार सिंह, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, प्रदेश महासचिव छोटू सिंह, प्रदेश सचिव ओम प्रकाश सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष बंटी सिंह व विनय सिंह के साथ स्थानीय लोगो से जुड़ कर बिहार को आगे बढ़ाने को लेकर चर्चा किया.
वहीं स्थानीय लोगों ने भी अपनी समस्याओं को रखा जिनके समस्याओं के निराकरण करने का आश्वासन दिया है. इस जन संपर्क व संवाद यात्रा के दौरान सभा में अरुण सिंह, पुष्पक सिंह, भवेश यादव, अरविंद मंडल, निर्मल सिंह व अन्य गणमान्य लोगों के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं भी उपस्थित थे.