रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के सुकटिया बाजार निवासी बुचकुन शर्मा पिता स्व सच्चिदानंद शर्मा ने अपनी नाबालिग पुत्री की शादी की नियत से अपहरण करने का आरोप पिंटू दास पिता डोमन दास, ग्राम-पोस्ट भालूहार थाना अमरपुर, जिला बांका पर लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। अपने आवेदन में बुचकुन शर्मा ने लिखा है कि सुकटिया बाजार कोचिंग पढने मेरी पुत्री गयी थी।
देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर अपने संगे-संबंधियों के यहां पता करने पर कुछ पता नहीं चला। मोबाइल से फोन कर पिन्टू ने बताया कि आपकी पुत्री मेरे पास है। केस मुकदमा करने पर बेटी का मुंह नहीं देख पाओगे। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुडा प्रतीत होता है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।